Dona Pattal Ka Buisness:दोना पत्तल एक ऐसा बिजनेस है जिसमे काम पैसे लगा कर आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है। जो भी व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू करना चाहता है वो आसानी से इसे शुरू कर सकता है उसे ज्यादा खर्च करने की जरुरत नहीं होगी बस थोड़े इन्वेस्टमेंट में आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है की दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करे तो यह आर्टिकल आपके लीये बहुत ही खास है इसे पूरा पढ़े और जाने कैसे शुरू किया जाता है दोना पत्तल का बिजनेस।
इस 2024 वाली पीढ़ी में पत्तल और दोने उपयोग आज भी किया जाता है। आप देखते होंगे अपने आसपास कई शादियों में आज भी दोने पत्तल का उपयोग किया जाता है ,प्राचीन भारत में भी दोने पत्तल का बेहद उपयोग किया जाता था जो की अब प्लास्टिक से बने दोने पत्तल का किया जाता है तो ये एक सुनेहरा मौका है पत्तल और दोने बनाने का।
दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करे ?
पहलप्राचीन समय में दोने पत्तल पत्तो से बने होते थे लेकिन आज के समय में लोग इसे एक स्टैण्डर्ड तरीके से उपयोग कर रहे है। दोने पत्तल प्लास्टिक द्वारा बनाये जाते है जिसमे थर्माकोल भी उपयोग होता है।
यदि आप दोने पत्तल का बिजनेस करने की इच्छा रखते है तो या बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकप्ल है। साथ ही इसमें आपको काम पैसे की लागत लगती है जिसकी मदद से आप अपने इस बिजनेस को अच्छी तरह से स्थापित कर सकते है। आजकल रेस्ट्रॉन्ट ,शादिया ,सभी प्रकार के कार्यक्रमो में प्लास्टिक थर्माकोल से बने प्लेट ग्लास कप आदि सभी चीजे इस्तेमाल की जाती है जिसकी डिमांड मार्किट में ज्यादा है और इसे बनाने का कोस्ट भी कम होता है।
Dona Pattal Buisness Karne Ki Yojana
यदि आप इस रोजगार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के लिए सम्पूर्ण जानकारी अपने पास रखनी होगी बिना जानकारी के लिए आप इस बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर सकते। अपने नजदीकी ऐसी किसी व्यक्ति से मिले जिसे इसकी जानकारी हो और वो पहले से इस काम को कर रहा हो जिससे आप कुछ बातो का ज्ञान ले सकते है। पहले से ही इस कार्य को करने वाले व्यक्ति से मिलके आपको इस काम की हनिया और लाभ के बारे चलेगा।
पत्तल दोने के बिजनेस में मुख्य बाते क्या है ?
सर्वप्रथम आपको पत्तल दोने के बिजनेस के लिए एक अच्छी जगह का चुनाव करना होगा। एक सही स्थान के चुनाव करने से आपको अपने बिजनेस को चलने में आसानी होगी ऐसी जगह जहा आप अपने कच्चे माल को पत्तल दोने का आकार दे सके तथा उसी जगह से थोक में भी बेच सके। थोक माल बेचने के साथ आप अपने बिजनेस की एक और दुकान खोल सकते है जिससे की आप घरेलु उपयोग के लिए भी दोना पत्तल एक तय किये गए रेट पर बेच सकते है।
कच्चे माल का उपयोग पहले के ज़माने में पत्तल दोने को पत्तो से बनाया जाता था लेकिन अभी आधुनिक रूप में इसे कागज से बनाया जाता है जिसके लिए आपको उच्च कोटि का कागज खरीदना होगा इसकी क्वालिटी देख हर ही कागज का विक्रय करे।
Dona Making Machine
दोना पत्तल बनाने के बिजनेस में उपयोग की जाने वाली मशीन,दोना पत्तल का बिजनेस छोटे तथा बड़े स्तर पर किया जाता है। आप इसे अपने घर में हाथ से भी बना सकते है। कंपनी से बनकर आने वाले पत्तल दोना मशीन से बनाये जाते है मशीन से अधिक निर्माण किया जा सकता मशीन बिना रुके कई पीस बना सकती है लेकिन हाथ के द्वारा कम निर्माण होता है.
दोना पत्तल बनाने के लिए कुछ प्रमुख मशीन
- हैंड प्रेस मशीन
- हैंड प्रेस डबल डाई मशीन
हैंड प्रेस डबल डाई मशीन में दो हैंडल लगे हुए होते है जिसकी मदद से ज्यादा दोना पत्तल का निर्माण किया जा सकता है। मशीनों में डाई और मोड़ लगाए जाते है जिससे मशीन अलग अलग प्रकार के साइज में दोने पत्तल का निर्माण आसानी से करती है। Double Dai Machine की कीमत लगभग 20000 हजार रूपए के आसपास है। यह मशीन आपके काम को बेहद ही आसान बना देती है जिसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा दोना पत्तल का प्रोडक्शन कर सकते है और अपनी कमाई को दुगना कर सकते है।
पत्तल दोना एक ऐसा बिजनेस है जो देखने निम्न स्तर का लगता है लेकिन इस बिजनेस में काम लगात लगती है। कम लागत के बाद भी इस बिजनेस में एक अच्छी कमाई हो सकती है। पत्तल दोना का बिजनेस जब पूर्ण रूप से स्थापित हो जाता है तो उस स्थान की डिमांड बढ़ जाती है जितनी ज्यादा दुकान पुरानी होते चली जाती है आसपस के सभी लोग फिर उसी दुकान से सामान खरीदना पसंद करते है। इसी तरह आप भी अपना खुदका पत्तल दोना का बिजनेस शुरू कर सकते है।