Monsoon Farming:बारिश एक ऐसा मौसम है जिसमे पानी की कमी नहीं होती और भरपूर मात्रा में पेड़ पौधो तथा खेतो में पानी की पूर्ति हो जाती है। लेकिन ऐसे में खेती करने वालो के मन यह सवाल होता है की हम अपने खेत मै किस चीज की खेती करे जिससे हमें एक अच्छा मुनाफा हो। आज इस लेख में हम इस सवाल का जवाब देने वाले है की आप किस चीज की खेती कर सकते है जिससे की आपका फायदा हो।
बारिश का मौसम जून से शुरू होकर सितम्बर की शुरवात या एंडिंग में ख़त्म होता है। बारिश अत्यधिक होने से पानी की कमी नहीं होती वही कुछ फसलों को यदि ज्यादा पानी मिल जाये तो वो ख़राब भी हो सकती है। बारिश में जिस फसल को लगाया जा सकता है केवल उसी की खेती होती है।
बारिश में फायदेमंद है ये सब्जिया
बारिश का मौसम इन सब्जियों के लिए बेहद अच्छा होता है। ऐसी सब्जिया ज्यादा पानी मांगती है ,बारिश में इन्हे भरपूर पानी मिलने से यह अच्छे तरीके से लग जाती है। ये रहे कुछ सब्जियों के नाम – फूलगोभी ,पत्तागोभी ,बैगन ,भिंडी ,करेला ,बिन्स ,लोकी ,पालक ,तुरई ,चौलाई ,मूली गाजर जैसी जमीं के अंदर उगने वाली सब्जिया। इन्हे लगाना बारिश के मौसम में बेहद ही फायदेमंद साबित हो जायेगा। इन सभी सब्जियों की खेती करने से आप मालामाल हो सकते है
बरसात में सिंचाई कैसे होती है
बरसात के मौसम में फसल को ज्यादा पानी देने की जरुरत नहीं होती है ,लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की खेत में पानी जमा नहीं होना चाहिए इससे फसल ख़राब होने का खतरा बना रहता है। पानी खेतो में भर ना जाए इसके लिए खेत में मेढ़ का निर्माण किया जाता है। मेढ़ की मदद से फसल तक जरुरत के हिसाब से पानी की पूर्ति हो जाती है साथ ही ज्यादा पानी होने से मेढ़ द्वारा बहार निकल जाता है। मेढ़ बारिश के मौसम में सिचाई के लिए उत्तम साबित होती है।