MPTET Varg 1: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों की संख्या में संशोधन कर दिया गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।
जारी किये गए पत्र में लिखी है यह बात
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल से जारी हुए शुद्धि पत्र में यह लिखा हुआ है कि मध्यप्रदेश शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शाशन जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का विज्ञापन क्रमांक ०३/२०२३ दिनांक २८/०४/२०२३ जारी किया गया है। माननीय उच्च न्यायलय की रिट पिटीशन १८१०५/२०२१ में दिनांक ०४ अगस्त २०२३ में पारित अंतिम आदेश ले दॄष्टिगत अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन,मंत्रालय ,वल्लभ भवन ,भोपाल के पत्र क्रमांक ऍफ़ ०७ – ३७/२०२१ आ प्र/एक भोपाल दिनांक २७ जनवरी २०२४ में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ८७ प्रतिशत पदों पर परिणाम घोषित किया जाना है। तथा १३ प्रतिशत पदों पर परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका जाना है।
माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत सम्बंधित वर्ग ( अन्य वर्ग पिछड़ा वर्ग या अंतरिक्ष ) में रोके गए १३ प्रतिशत पद पर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा। उपरोक्तानुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा २०२३ के अंतर्गत विज्ञापित पदों का सम्बंधित विभागों से प्राप्त ८७%एवं १३ % पदों की अद्यतन रिक्ति विवरण अपडेट कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए निचे दीये गए पीडीऍफ़ पर क्लिक करे।
उपरोक्त दिए गए पीडीऍफ़ को आप पढ़ सकते है तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार भी कर सकते है। पीडीऍफ़ में दी गई सम्पूर्ण जानकारी आपके के लिए लाभकारी साबित होगी।