SIM Port: लम्बे समय से किसी एक नेटवर्क को यूज़ करने पर बोर हो गए हो तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है। यदि आप किसी एक नेटवर्क पर सालो से अपने फ़ोन को चला रहे है जिसमे आपको नेटवर्क सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपको अपना सिम का नेटवर्क पोर्ट करवा लेना चाहिए। ऐसा करने से आप एक बेहतर नेटवर्क वाली सिम का लाभ ले सकते है जिसमे आपको कभी भी नेटवर्क की परेशानी नहीं होगी।
लेकिन बहुत से लोग अपने मोबाइल नंबर को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट नहीं करते आता और कई लोगो का यह भी सवाल होता है की सिम पोर्ट किस दुकान पर होती है। लेकिन अब आपको अपनी सिम पोर्ट करने के लिए किसी भी दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे ही कर सकते है अपनी सिम को किसी भी नेटवर्क में पोर्ट।
अपनी SIM Port करने के लिए करे ये
- अपन फ़ोन के sms बॉक्स में जाकर नया मेसेज टाइप करने का ऑप्शन खोले
- यह कैपिटल लेटर में SIM Port टाइप करे और थोड़ी जगह छोड़के अपना मोबाइल नंबर टाइप करे।
- मैसेज टाइप हो जाने के बाद इसे 1900 नंबर पर भेज दे।
- इसके बाद आपको एक upc नाम का एक 8 का कोड 1901 नंबर के द्वारा प्राप्त होगा।
ऊपर दी गयी जानकारी सही तरीके से अप्लाई कर देने के बाद प्राप्त हुए UPC नंबर को लेकर आप अपने नजदीकी मोबाइल की दुकान में जा कर दुकान दर से अपने पसंद के नेटवर्क की सिम ले सकते है। सिम मिल जाने की बाद सिम को चालू होने 1 से 2 दिन का समय भी लग सकता है।