Dragon Fruit: Dragon Fruit थाईलैंड ,श्रीलंका ,इजराइल वियतनाम जैसे देशो में बेहद ही लोकप्रिय फल है यह स्वाद में थोड़ा रामफल की तरह लगता है। जिसका सेवन करके विदेशी लोग अपना मूड फ्रेश करते है। ड्रैगन फ्रूट की कीमत 200 से लेकर 250 रूपए प्रति किलो है। यह फल उन जगहों पर भी अच्छी तरह से उग जाता है जहा बारिश काम मात्रा में होती है,अर्थात इस ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल जाम ,जैली ,वाइन आदि चीजों में किया जाता है।
ड्रैगन फ्रूट क्या है
देश भर में किसान परंपरागत खेती करने के अलावा भी ऐसी चीजों की खेती कर रहे है जिससे की उन्हें लगत काम और प्रॉफिट अधिक हो रहा है ऐसी एक खेती ड्रैगन फ्रूट की भी मानी जाती है दरसल ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है। जिसे किसी भी climate पर लगाया जा सकता है। यह काम लगत में उगने वाला फल है।
dragon fruit ki kheti kaise hoti hai
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए जलवायु का बेहतर होना बेहद जरुरी है जिसमे 50 से.मि.वर्षा हुई हो इसी के साथ तापमान करीब 20 से 36 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। एक अच्छी खेती के लिए पौधों के विकास और उत्पादन के लिए इन्हे किसी रोशनी वाले स्थान पर लगाना चाहिए। ड्रैगन फ्रूट को रेतीली तथा दोमट जैसी मिटटी में आसानी से उगाया सकता है। इसके लिए कार्बनिक पदार्थ से भरपूर काली मिटटी अच्छी मानी जाती है। ड्रैगन फ्रूट का प्रवधन कटिंग द्वारा होता है लेकिन इसे बीज से भी लगाया जा सकता है ,बीज से लगाने पर यह फल देने में अधिक समय लेता है जो की किसान के दॄष्टिकोण से सही नहीं है। इसलिए इसे बीज द्वारा लगाना व्यावसायिक खेती के लिए उपयुक्त नहीं है,कटिंग से इसका प्रवर्धन करने के लिए कटिंग की लम्बाई 20 सेमि रखते है। ड्रैगन फ्रूट को खेत में लगाने से पहले गमलो में लगाया जाता है। गमले ,के अंदर सूखे गोबर और रेत से भरकर इसे छाव में रख दिया जाता है।
ड्रैगन फ्रूट कितने दिनों में पक जाता है
ड्रैगन फ्रूट को लगभग 30 से 35 दिनों का समय लगता है पकने में किसान ड्रैगन फ्रूट की तुड़ाई फुल आ जाने के बाद जब फल निकलता है और वह जब पाक जाता है तब उसे किसान द्वारा तोड़ लिया जाता है। ड्रैगन फ्रूट के एक पेड़ का जीवनकाल 12 से 15 वर्ष का ही होता है ,इसके बाद यह अपने आप ही नष्ट होने लगते है।
ड्रैगन फ्रूट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
ड्रैगन फ्रूट से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको इसकी खेती को दुगना करना पड़ेगा लेकिन अगर आप इसकी खेती एक एकड़ खेत में भी कर देते है तो यह ड्रैगन फ्रूट आपको 5 से 10 लाख का मुनाफा करके दे सकता है। यह एक काम लगत में लग जाने वाला फ्रूट है यदि इसकी देखभाल अच्छी तरह से की जाए तो यह आपको काफी लम्बे समय तक फल प्रदान कर सकता है।
अगर आप खेती करके बम्पर कमाई करना चाहते है तो आप भी कर सकते है ड्रैगन फ्रूट की खेती और कमा सकते है मोटा पैसा ,ड्रैगन फ्रूट की मार्केट में काफी डिमांड है। ड्रैगन फ्रूट को कई बार दूसरे राज्यों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है जिससे की आप उस राज्य के हिसाब से रेट ले सकते है और ज्यादा पैसा कमा सकते है राजस्थान ,पंजाब ,हिमाचल ,हरयाणा जैसे राज्यों में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है। ड्रैगन फ्रूट के लिए आपको ज्यादा बारिश भी जरुरत नहीं होती जिससे की आप इसे आसानी से अपने खेत में ऊगा सकते है ,इसकी खेती के लिए ज्यादा धुप की भी जरुरत नहीं होती। यह एक काम लागत में लग जाने वाला फ्रूट है।