ranjeet hanuman mandir indore रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर के बारे में आपने कई बार अपने आसपास के लोगो से या फिर दोस्तों से सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की इसके पीछे की कहानी क्या है। रणजीत हनुमान कौन है और क्यों इतने प्रसिद्ध है। यहाँ भक्ति अपनी जीत का आशीर्वाद लेने जाते है। जिनके काम नहीं बन रहे होते है। उनके भी काम बना देते है रणजीत हनुमान। यह मंदिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्तिथ है।
रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर एक विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है. यहाँ श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है . अपने शत्रु पर विजय पाने के लीये हनुमान जी के इस मंदिर में आते है और उनसे प्राथना करते है। मंदिर के इतिहास के बारे में अब तक किसी को कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं पता है। इस स्थान पर राम भक्त हनुमान की प्रतिमा कैसे स्थापित हुई इसकी पूरी जानकारी अभी तक किसी को नहीं प्राप्त हो पायी।
रणजीत हनुमान की यह प्रतिमा करीब 130 वर्ष से इसी स्थान पर विराजित है। जो की भक्तो की मनोकामना पूर्ण करने के लिए काफी प्रसिद्ध है। ऐसा मन जाता है की यहाँ जो भी भक्त अपनी इच्छा लेकर आता है। श्री रणजीत हनुमान उसकी इच्छा पूर्ति जरूर करते है।
रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर में कहा है
रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर के पंचकुइया क्षेत्र के वीर बगीची में स्तिथ है। यह मंदिर करीब 400 साल पुराण बताया जाता है। इस मंदिर की खास बात यह है की जब भी कोई अपने शत्रु से विजय प्राप्त करना चाहता है और यहाँ आता है अपनी इच्छा रणजीत हनुमान को बताता है। इसके बाद उसका काम बन जाता है। इस मंदिर में स्थापित प्रतिमा खजूर के पेड़ से निकली थी। रणजीत हनुमान मंदिर मध्यप्रदेश के इंदौर में स्तिथ है। यह मंदिर एक चमत्कारी मंदिर है। यह लाखो की संख्या में भक्त आते रहते है।