सीहोर जो भारत के मध्य में बसा हुआ एक शहर है। सीहोर आजकल बोहोत सुर्खिया में बना हुआ है। यहां के कुबेरेश्वर धाम पूरी दुनिया में प्रसीद है। कुबेरेश्वर धाम के दर्शन के लिए देश विदेश से श्रद्धालु यहां आते है। ये भी मान्यता है यह एक-एक कंकड़ शंकर के समान है।
Kubereshwar Mahadev Mandir Sehore कुबेरेश्वर महादेव मंदिर सीहोर
कुब्रेश्वर धाम जो की सीहोर में भी स्थित है। यहा प्रतिदिन लाखो लोग अपनी मनोकामना लेके आते है। और मान्यता है आप याहा आके अगर एक कंकड़ की भी पूजा शंकर मान के कर लेते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं बहुत ही जल्द पूरी हो जाती है अगर हम कुबरेश्वर धाम की बात करें तो यहां पर अभी इसी प्रकार की शिवलिंग की स्थापना की नहीं गई है लेकिन जैसा यहां की मान्यता है अगर आप यहां के एक कंकड़ में शंकर देख सकते हैं तो आपकी यह यात्रा सफल हो जाती है।
Bhopal to Sehore distance भोपाल से सीहोर की दूरी कितनी है।
अगर आपको सीहोर जाना है तो आप भारत में कहीं पर भी रहते हैं वहां से भोपाल के लिए किसी भी साधन से आसानी से आ सकते हैं और भोपाल से सीहोर की दूरी करीबन 50 किलोमीटर है आप भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नर्मदा एक्सप्रेस में बैठकर सीहोर आसानी से आ सकते हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन से कुबरेश्वर धाम की दूरी करीबन 20 किलोमीटर की है आपको वहां जाने के लिए साधन सीहोर स्टेशन से मिल जाएंगे जहां पर बहुत सारी टैक्सी और ऑटो खड़े रहते हैं
Ujjain to Sehore distance उज्जैन से सीहोर कितना किलोमीटर है
उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है जहां बाबा महाकाल है कई बार श्रद्धालु ऐसा तीर्थ निकलते हैं कि वह पहले उज्जैन के दर्शन करते हैं फिर सीहोर जाकर कुबरेश्वर धाम के भी दर्शन साथी कर लेते हैं उज्जैन से सीहोर की दूरी करीबन 170 किलोमीटर है आप उज्जैन से सीहोर निजी गाड़ी या ट्रेन से भी आसानी से पहुंच सकते हैं और सीहोर रेलवे स्टेशन से कुबरेश्वर धाम किसी भी ऑटो में बैठकर अपनी निजी गाड़ी से 50 किलोमीटर की दूरी में स्थित कांबेश्वर धाम बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं
Pandit Pradeep Mishra और सीहोर का रिश्ता
पंडित प्रदीप मिश्रा जो की एक बहुत ही प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक हैं जिनकी कथाएं आए दिन देश के हर कोने में होती रहती है जहां पर लाखों की संख्या में भक्ति कथा को सुनने आते हैं वह पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर के वासी है और सीहोर में बन रहा कुबरेश्वर धाम मंदिर वी इन्हीं की निगरानी और मदद के जरिए बनाया जा रहा है प्रदीप मिश्रा जी और सीहोर का रिश्ता अटूट है पंडित जी का जन्म सीहोर में ही हुआ है 16 जून 1980 में पंडित जी को लोग सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं
Tourist places in sehore सीहोर के पर्यटन स्थल
अगर आपका कभी सीहोर जाना हुआ तो आपको कुबेरेश्वर धाम के दर्शन जरूर करें और उसके बाद आप इन कुछ जगह पर भी घूम सकते हैं
- Saru-Maru गुफाएँ यहां सबसे अधिक अच्छी जाने वाली जगह है यह गुफा में बुद्धिस्ट साधु अपनी साधना किया करते थे इन गुफा की खोज अशोक के समय की गई थी
- चिंतामणि सिद्धि गणेश मंदिर जोक सीहोर तहसील के गोपालपुर के छोटे से गांव में स्थित है कहां जाता है कि यह सीहोर का सबसे बड़ा गणेश मंदिर है और यहां भी काफी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इस मंदिर की मान्यता है कि यह उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के समय का है और इसे एक बार फिर से बनवाया था मराठा पेशवा बाजीराव के द्वारा इस गणेश मंदिर में भगवान को मोदक और लड्डू का भोग दिया जाता है और गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में पूजा यज्ञ बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है
- क्रिसेंट वॉटर पार्क अगर आप सीहोर गर्मी के समय आते हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो आप क्रिसेंट वाटर पार्क में जरूर जा सकते हैं इस वाटर पार्क में आप अपनी फैमिली बच्चों के साथ खूब मजे कर सकते हैं और गर्मी के गम दोनों में ठंडा पानी के साथ म्यूजिक का भी लाभ उठा सकते हैं क्रिसेंट वाटर पार्क की दूरी सीहोर से 5 किलोमीटर की है