किसान क्रेडिट कार्ड एक अनमोल उपहार जो भारत सरकार अपने देश के किसानो को दिया है। इस kisan credit card scheme के जरिये देश का कोई भी किसान जो PM Kisan Yojna के अंतर आता है वो इससे आर्थिक लाभ उठा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम अगस्त 1998 में National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) द्वारा शुरू की गयी थी। यह स्कीम शुरू का मकसद यह था की किसान को बोहोत सारे फायदे मिल सके साथ ही आर्थिक सयाथा के साथ-साथ खेती के लिए बीज और जरुरत के सामान बेहद आसानी से और उसमे भी कुछ छूठ मिल सके।
इस योजना के कारण किसान अब मानसिक रूप से अधिक सकारात्मक महसूस कर रहे हैं। इससे उन्हें निश्चित समय सीमा में रकम चुकाने में कोई मानसिक तनाव नहीं होता। वे संबंधित बैंक मैनेजर से बात करके और रकम चुकाने के लिए और समय मांग सकते है। और साथ ही अगर घर में शादी या कोई प्रोग्राम हो तो उन्हें किसी के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ती वे इसका इस्तेमाल करके आसानी से अपनी जरुरत की पूर्ति करसकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे। Benefits of Kisan Credit Card.
किसान क्रेडिट कार्ड के स्कीम के कई फायदे है। इसमें किसान को 3 लाख तक का लोन मात्र 4 फीसदी के ब्याज पे मिल जाता है और अगर किसान लोन का भुक्तान समय पे करदेता है फिर उन्हें 3 फीसदी तक का सब्सिडी भी मिलजाती है। इस स्कीम में किसान को 1.60 लाख तक का लोन बेहद ही आसानी से मिल जाता है बिना किसी कॉलेटरल दिया बिना।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये How to make Kisan Credit Card
चलिए जानते है किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे वैसे आप इसे बैंक में जाके भी बनवा सकते है। उसके लिए आपको जरुरी दस्तावेज साथ लेजाना पड़ेगा जो आप बैंक से पता कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज तैयार करें:
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
- पता प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल)
- भूमि दस्तावेज (खेत की जमाबंदी, पट्टा)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते की जानकारी
सबसे पहले उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसमें आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से आवेदन करना चाहते हैं, तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “किसान क्रेडिट कार्ड” या “Kisan Credit Card” सेक्शन को खोजें। यहाँ आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा। यह लिंक अक्सर ‘प्रोडक्ट्स’ या ‘सर्विसेज’ सेक्शन में हो सकता है।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें। इसमें आपका नाम, पता, भूमि की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी आदि शामिल होंगी। सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही और स्पष्ट हों।