जिला परियोजना समन्वयक गुना द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित के.जी.व्ही.वी. म्याना, रामपुरटेंक, बरसत एवं पैंची तथा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास चकदेवपुर, फतेहगढ़, आरोन एवं उकावद में वार्डन पद के प्रभार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
गुना जिले के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कार्यरत इच्छुक महिला उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालक छात्रावास राघौगढ़ में वार्डन पद के प्रभार हेतु शासकीय शालाओं में कार्यरत प्रधानाध्यापक या समकक्ष पद के अधिकारी, सहायक वार्डन पद के प्रभार हेतु स्कूल शिक्षा विभाग या आदिम जाति कल्याण विभाग से सहायक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन ऑफलाइन, कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र गुना में 14 जुलाई 2024 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
प्राप्त आवेदनों में से चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन का प्रारूप जिला शिक्षा केन्द्र गुना एवं जिले के समस्त जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन का प्रारूप एवं अर्हता संबंधी विवरण भी उपलब्ध है। यदि आवेदन निर्धारित प्रारूप में नहीं होगा, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।