इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप कैसे जान सकते है की आपके निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है। वो भी कुछ ही क्लिक मै तो चलिए जानते है कैसे आप इस तकनीक का इस्तेमाल करके अपने अजु-बाजु और दूर दरास की दुकान का खुलने और बंद होने का समय जान सकते है।
आज के टाइम पे हर चीज ऑनलाइन हो रही है जिससे लोगो को बोहोत आसानी होजाती है। मोबाइल से ही आज कल बड़े शहर में खाना घर तक कुछ ही मिंटो में आजाता है। इसी प्रकार वर्त्तमान में सभी दुकान दार ने अपनी दुकान को गूगल मैप्स में जोड़ कर रख लिया है। जिससे कोई भी इंसान उनकी दुकान तक गूगल मैप्स के जरिये आसानी से आजा सकता है। और अपना अनुभव उस दुकान के बारेमे भी डाल सकता है।
किराना दुकान खुली है या बंद, जानने का तरीका।
हमारा उदाहरण में हमने किराना दुकान का इस्तेमाल किया है। आप इसके बदले कोई भी आपके अनुसार दुकान का समय जांच कर सकते है।
- सबसे पहले आपको गूगल क्रोम या गूगल को खोलना है।
- अब सर्च बॉक्स में लिखिए ” grocery Shop Near Me“ आप इसमें (grocery) के अलावा कोई भी दुकान भर सकते है ।
- इसके बाद सर्च बटन को दबाए ।
- इसके बाद आपके पास एक लिस्ट आ जाएगी।
- इस लिस्ट में आप देख सकते है कोनसी दुकान आपकी लोकेशन से कितने दूर है, और वह दुकान अभी खुली है।
- आप इसमें किसी भी दुकान में क्लिक करके उसकी लोकेशन, संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर और लोगो के क्या अनुभव रहे है वो सब देख सकते है।
- अगर आप बहुत लेट हो चुके है और आपके आस पास की सारी दुकाने बंद हो चुकी है। फिर आप इसमें और निचे स्क्रॉल कीजिये
- नीचे में आपको कुछ ऐसी दुकान मिलेगी जो अभी बंद नहीं हुए है या अभी थोड़ी देर और खुली है।
- खुली दुकान रात में ज्यादातर बड़े शहर में ही होती। छोटे शहर मे इनकी होने की सम्भावना काम होजाती है।
सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ।
अब बात आती है कि दुकान तक पहुंचे कैसे। इसके लिए आपको उस दुकान पे क्लिक करना है जिसपे आपको जाना है। उसके बाद आपको वह एक ऑप्शन दिखेंगा get direction उसपे क्लिक कीजिये यह आपको गूगल मैप्स पे लेजायेंगे वह पर बस आपको यह बताना है की आप किस के जरिये वहा तक पहुंचेंगे फिर बाकि की जिम्मेदारी गूगल मैप्स की है वो आपको सबसे अच्छे रस्ते से आपकी मंजिल तक पंहुचा देंगा।